Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser : 'क्या लगा कहानी खत्म हो गई! रूह बाबा vs मंजुलिका…कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो गया है।कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का टीजर शेयर किया है। 

उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या लगा कहानी खत्म हो गई! रूह बाबा vs मंजूलिका… इस दिवाली। टीजर आउट हो चुका है। एपिक हॉरर एडवेंचर दीवाली पर होगा। टीजर शुरू होता है विद्या बालन की आवाज से जो अपना सिंहासन वापस लेने आई है। इसके बाद कार्तिक आर्यन की आवाज आती है वो कहते हैं- क्या लगा कहानी खत्म हो गई, दरवाजे तो बंद ही होते हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके। इसके बाद भूल भुलैया की टाइटल म्यूजिक आता है। उसके बाद शुरू होता है डर का असली खेल। 

https://www.instagram.com/p/DAaQ0yptiN1/

फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : बंगाली फिल्म अभिनेता देव बोले- विरोध-प्रदर्शन और आजीविका के मुद्दे साथ-साथ चलने चाहिए

संबंधित समाचार