कोई सिक्योरिटी काम नहीं आएगी तेरी..., BJP नेता को मिला धमकी भरा पत्र, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को गैंगस्टर गोगी मान से धमकी भरा पत्र मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, द्वारका के बिंदापुर इलाके में पंखा रोड पर स्थित जेजे कॉलोनी में गुरुद्वारे के सेवादार ने रमन जोत सिंह (30) को सूचित किया कि पास में खड़ी उनकी एसयूवी पर एक धमकी भरा पत्र मिला है। 

पत्र में लिखा है, ‘‘...कोई सिक्योरिटी काम नहीं आएगी तेरी, आखिरी चेतावनी। गोगी मान गिरोह।’’ पुलिस ने बताया कि सिंह को पहले सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी थी लेकिन सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद निजी सुरक्षा अधिकारी हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।  

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार