प्रयागराज में शातिरों ने महिला के पर्स से उड़ाए बीस हजार रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नैनी, प्रयागराज। ई रिक्शा से जा रही महिला के पर्स के शातिरों ने बीस हजार रुपए उड़ा दिए। जानकारी होने पर महिला ने नैनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।मामला नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल बगिया और कॉटन मिल तिराहे के बीच गुरूवार की बताई जा रही है।  

 नैनी कोतवाली क्षेत्र के मलहरा ओवर ब्रिज के नीचे उत्तरांचल कॉलोनी निवासी किरण द्विवेदी पत्नी सौरभ द्विवेदी शहर के सिविल लाइन में प्राइवेट जॉब करती हैं। जबकि उनके पति सौरभ द्विवेदी एक ज्योतिषाचार्य हैं। महिला कर्मचारी किरण द्विवेदी गुरुवार लगभग 11:00 बजे मेवा लाल बगिया तिराहे के समीप स्थापित पंजाब नेशनल बैंक गई और वहां से 20 हजार रुपए नकदी निकालकर अपने बैग में रख कर सिविल लाइन जाने के लिए बैंक के समीप ई-रिक्शा पर सवार होकर हो गई। ई-रिक्शा में पहले से ही दो महिला एक लगभग सात वर्षीय बच्ची के साथ बैठी हुई थी। जबकि एक युवक पास के ही पान की गुमटी से पानी की बोतल लेकर पहुंचा और चालक के पास जाकर बैठ गया। इस दौरान रास्ते में एक महिला किरण द्विवेदी के बगल और दूसरी महिला उसके सामने बैठ गई।

जैसे ही चालक ई-रिक्शा लेकर कॉटनमील तिराहे के समीप पहुंचा। अचानक उसने वाहन को रोक दिया। जब किरण द्विवेदी ने उससे पूछा यहां क्यों रोक दिए, तो चालक और पहले से बैठी महिलाओं ने बताया कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखाने जाना है। इसलिए आप यहीं उतर जाएं और दूसरा वाहन करके आगे चली जाएं। महिला ई-रिक्शा उतर गई और इससे पहले वह किराया देती। चालक बड़ी तेज रफ्तार के साथ ई-रिक्शा पर बैठे सभी लोगों को अपने साथ लेकर कॉटनमील से होते हुए चक भटाही की तरफ भाग निकला। जब किरण द्विवेदी दूसरे वाहन से सिविल लाइन स्थित अपने ऑफिस में पहुंची और पर्स खोलकर देखा तो बीस हजार रुपए गायब थे। रुपए न होने पर उनके होश उड़ गए। वह आनन आनन में मेवा लाल बगिया पर पहुंची और घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। किरण द्विवेदी ने नैनी कोतवाली पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी

संबंधित समाचार