सुल्तानपुर : राहुल गांधी के मानहानि केस की सुनवाई टली, अब 31 को लगी तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर,अमृत विचार।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गुरुवार को कोर्ट मजिस्ट्रेट के अवकाश के कारण सुनवाई टल गई। बीती तारीख पर परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र का साक्ष्य विशेष कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में दर्ज किया गया था।

परिवादी विजय मिश्र के वकील संतोष पांडेय ने बताया गुरुवार को कोर्ट मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के अवकाश के कारण सुनवाई नही हो सकी । परिवादी से शेष जिरह के लिए 31 अकटूबर की तारीख नियत की गई है। बेंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

जिसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें राहुल गांधी की जमानत व बयान दर्ज हो चुका है। परिवादी से जिरह की कार्रवाई में मामले की  सुनवाई नियत की गई है।

यह भी पढ़ें- Bihar poisonous liquor case : छपरा और सिवान में शराब के सेवन से 28 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

संबंधित समाचार