36 साल बाद टेस्ट जीतने का एहसास है खास, लेकिन भारत के पास पलटवार करने की क्षमता, बोले लाथम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेंगलुरू। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने अपनी टीम को याद दिलाया कि पहला मैच जीतने के बाद जश्न के बीच दूसरे टेस्ट पर अपना ध्यान ना भटकने दे, क्योंकि भारत के पास जवाबी हमला करने की ताकत है। न्यूजीलैंड टीम ने रविवार को यहां पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन अब उन्हें 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे मैच की तैयारी करनी होगी। 

न्यूजीलैंड की यह भारत में सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है। टीम को इस प्रारूप की तीसरी जीत के लिए लगभग 36 साल का इंतजार करना पड़ा। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में वानखेड़े स्टेडियम पर 136 रन से हराया था । लाथम ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि 36 साल बाद हमने यहां जीत हासिल की है। इस स्थिति में होना वास्तव में एक विशेष एहसास है। यह इस टीम के लिए गर्व का क्षण है और हम इसका जश्न मनाएंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यह भारत के खिलाफ (दूसरे टेस्ट में) एक चुनौती होगी, जिनके पास जाहिर तौर पर पूरी वापसी की दमदार क्षमता है।’’ लाथम ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान भारत पर दबाव बनाए रखने के लिए विलियम ओ‘ राउरकी, मैट हेनरी और टिम साउथी की अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कल शाम हमने नई गेंद के साथ जो काम किया वह उत्कृष्ट था। मुझे लगता है कि साउथी, हेनरी और विलियम ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कामयाब रहे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर जानते थे कि भारत मैच में वापसी करेगा और खुश हूं कि हमें जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य का पीछा नहीं करना था। लाथम ने बाएं हाथ वामहस्त बल्लेबाज रचिन रविंद्र और साउथी के बीच आठवीं साझेदारी के महत्व को खास बताया जिसने उनकी टीम बड़ा बढ़त लेने में कामयाब रही। 

उन्होंने कहा, ‘‘जब टिम और रचिन क्रीज पर थे तब मैच थोड़ा संतुलित था। मुझे लगता है कि उन्होंने 137 रन बनाए। यह हमारे लिए बहुत बड़ा था। मुझे लगता है कि अगर आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिन पहले हमसे कहा होता कि हम पांचवें दिन 100 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करेंगे तो हमें इसकी खुशी होती।’’ 

लाथम ने कहा कि टीम का ध्यान अब पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं जिसमें उनके दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन वापसी के लिए तैयार होंगे। बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कमर में खिंचाव की परेशानी का सामना कर रहे विलियमसम के बारे में कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि ये बातचीत अगले 24-48 घंटों में होगी, मुझे लगता है कि केन जैसी क्षमता वाला दिग्गज खिलाड़ी का होना बहुत अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टीम के नजरिए से चयन संबंधी सिरदर्द हमेशा एक बड़ी बात होती है। उम्मीद है कि वह सही होंगे। मैं अभी तक उसकी वापसी पर 100% निश्चित नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि वह ऐसा कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें- राज्यपाल बागडे, सीएम भजनलाल, गहलोत सहित कई नेताओं ने धौलपुर सड़क हादसे में जताया शोक

संबंधित समाचार