जबलपुर ओएफके में विस्फोट, लगभग 15 लोग घायल...एक की मौत, मची अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जबलपुर। ममध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खमरिया आयुध निर्माणी (ओएफके) में आज सुबह हुए विस्फोट में लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने के बीच एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह हुए हादसे में लगभग 15 लोग घायल हुए थे, एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि खमरिया एयरक्राफ्ट बम निर्माण संबंधित यूनिट के एक हिस्से में विस्फोट हुआ था। हादसे के बाद दो-तीन लोग बेहद गंभीर हैं, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष सामान्य घायलों को एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वहां लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे। धमाका जिस जगह हुआ, उस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आदेश का उल्लंघन करने वाले सचेत रहें

संबंधित समाचार