बाजपुर: ऑनलाइन गेम्स में हारने पर विवाहिता ने लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। ऑनलाइन गेम्स में 30 हजार रुपये हारने के बाद विवाहिता ने फांसी लगा ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान व एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।

शुक्रवार को दोपहर बाद करीब एक बजे वार्ड-12 निवासी पल्लवी शर्मा (25) पत्नी अनुभव शर्मा ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे से लटक कर जान दे दी। आनन-फानन में कोतवाल नरेश चौहान, एसआई कैलाश नगरकोटी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

इसी बीच सूचना पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राजस्व प्रशासन की मौजूदगी में पंचनामा भराकर शव सरकारी अस्पताल भिजवाया जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस के अनुसार जांच-पड़ताल में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि महिला ऑनलाइन गेम्स खेला करती थी।

शुक्रवार को वह गेम में 30 हजार रुपये हार गई। उसने अपने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि वह फिर से पैसे हार गई है और मर जाएगी। इससे पति के होश उड़ गए तथा वह काम छोड़कर तुरंत घर पहुंच गया, जहां पता चला कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर मायके वाले भी चांदपुर बिजनौर से बाजपुर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी लिखित तहरीर नहीं दी थी। बताया गया कि मृतका की ढाई व एक वर्ष की दो बेटियों हैं।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: तमंचे की नोक पर स्कूटी सवार दंपती से लाखों की लूट