लखीमपुर खीरी: राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

महिला अस्पताल स्टाफ को बेहतर व्यवहार की ट्रेनिंग दिलाने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने दो दिवसीय जिला भ्रमण कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय,  महिला अस्पताल सहित थारू जनजाति के गांव गजरौला का निरीक्षण किया। गांव में महिलाओं से मिलकर महिला कल्याण संबंधी योजनाओं के बाबत जानकारी दी।

दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पलिया क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मरूआ पश्चिम पहुंचीं। उन्होंने क्लास रूम, बालिकाओं के रहने के कमरे से लेकर खान-पान की व्यवस्था देखी। उन्होंने बालिकाओं से बात कर पढ़ाई-लिखाई आदि के बारे में जानकारी कर शैक्षिक गुणवत्ता और साफ-सफाई परखी। उन्होंने शिक्षकाओं को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और शिक्षा संग संस्कार देने के निर्देश दिए। जनजाति गांव गबरोला व धुसकिया पहुंचकर आरती राना के आवास पर संचालित हथकरघा उद्योग में काम करती महिलाओं को देखा। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चटाई, टोपी, कैप, पर्स, बैग आदि का निर्माण का जायजा लिया। चारू चौधरी ने आरती राना  को गोरखपुर मेले में स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया। गांच धुसकिया में पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं सुनकर पात्र महिलाओं को सात दिन में योजनाओ और पेंशन का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद लखीमपुर आकर महिला अस्पताल में एसएनसीयू, सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही महिला कल्याण संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला कल्याण विभाग स्टाफ, जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: छठ पूजा से पहले डीएम ने लिया सेठघाट पर तैयारियों का जायजा

संबंधित समाचार