UP के झांसी से एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह गिरफ्तार: कानपुर पुलिस Avanish Dixit को पहल भेज चुकी जेल, 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला
झांसी, कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में यूपी पुलिस ने झांसी से हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया। हरेंद्र मसीह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। हरेंद्र मसीह करीब 90 दिनों से फरार चल रहा। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही है।
नजूल की जमीन के मामले में कानपुर की कोतवाली पुलिस कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। हरेंद्र मसीह को पुलिस नवाबाद थाने लेकर गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। हरेन्द्र मसीह पर एक दर्जन से ज्यादा जमीनों की धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।
ये था मामला
सिविल लाइंस में स्थित मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल में प्रेसक्लब का पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित जेल में बंद है। 28 जुलाई को नजूल की जमीन पर लेखपाल विपिन कुमार और सैमुएल गुरुदेव सिंह ने दो एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में अवनीश दीक्षित ने अपने साथी हरेंद्र मसीह, जितेश झा, राहुल वर्मा, अब्बास, विक्की चार्ल्स, मोहित बाजपेई, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अपर्ण एरियल, संदीप व 20-25 अज्ञात के साथ मिलकर पहले गार्ड संजय को बंधक बनाया था।
इसके बाद डीवीआर गायब कर गेट पर अपना ताला डाल दिया था। इसके बाद मौके पर दूसरे पक्ष ने जमकर हंगामा काटा था और इसकी शिकायत मिशनरी में कर दी थी। जिसके बाद शासन ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। अवनीश दीक्षित को कुछ ही देर बाद क्रिस्टल पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया था।