मुरादाबाद : सिर्फ शक पर बेरहमी से पिटाई पर भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा
दोनों घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, सूचना पर सपा विधायक नवाबजान भी पहुंचे
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। बाइक चोरी के मामले में सिर्फ शक के आधार पर पुलिसकर्मियों द्वारा थर्ड डिग्री देने के दौरान बेहरमी से बेल्टों से पीटने पर परिजनों व लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर सपा विधायक नवाबजान भी मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच की आरोप सही पाए गए। इस पर दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
थाना डिलारी के ढकिया निवासी शकील अहमद की 26 अक्तूबर को तिकोनिया चेकपोस्ट से बाइक चोरी हो गई थी। उसने कोतवाली पुलिस में इसकी शिकायत की थी। घटनास्थल के पास प्रतिष्ठान से सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपियों से मिलती जुलती शर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल इमरान और शकील अहमद के सात तीन अज्ञात व्यक्ति कार से 27 अक्तूबर को तिकोनिया बस स्टैंड स्थित गुप्ता ई-रिक्शा कारखाने में पहुंचे। जहां से इरशाद पुत्र निसार अहमद और उसके भतीजे शाहरुख पुत्र दिलशाद को उठाकर कोतवाली ले आए। दोनों को पिछले गेट से लाकर पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद कर दिया। जहां पर हेड कांस्टेबल इमरान और गुलशन ने दोनों की बेल्टों से जमकर पिटाई की। सूचना पर परिजनों के साथ पड़ोसी भी कोतवाली पहुंच गए।
परिजनों के बात करने पर पुलिस ने अगले दिन सुबह लेकर आने की शर्त पर दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों घर पहुंचे तो पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। कपड़े उतारकर देखे तो शरीर पर जख्म देखकर लोग भड़क गए। लोग दोनों घायलों को वापस लेकर कोतवाली पहुंचे। इस बीच सूचना पर सपा विधायक नवाबजान खां भी पहुंच गए। उन्होंने एसएसपी सतपाल अंतिल को पिटाई से घायल इरशाद और शाहरुख की वीडियो एवं फोटोग्राफस भेजकर कहा कि सिर्फ शक की बुनियाद पर बेदर्दी से पिटाई नहीं करनी चाहिए थी। एसएसपी के आदेश पर रात में ही एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह, एएसपी अमरिंदर सिंह कोतवाली पहुंचे। दोनों युवकों के बयान लेने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को बुलाकर परेड कराई। पीड़ित युवकों ने इमरान और गुलशन को पहचान लिया। पुलिस ने रात में ही हेड कांस्टेबल इमरान, आरक्षी गुलशन कुमार, शकील अहमद निवासी ढकिया थाना डिलारी और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। दोनों पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने कहा, नगर में बाइक चोरी के प्रार्थना पत्र पर पुलिसकर्मी जांच करने गए थे। इस बीच शक के आधार पर दो लोगों की कोतवाली में लाकर पिटाई का प्रकरण सामने आया। दोनों पुलिसकर्मियों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर निलंबित भी कर दिया गया है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : चोरी के शक में दो युवकों को थाने में दी थर्ड डिग्री, जमकर पीटा...दो पुलिसकर्मी निलंबित
