हल्द्वानी: बिंदुखत्ता में युवक ने फांसी लगाकर जान दी

हल्द्वानी: बिंदुखत्ता में युवक ने फांसी लगाकर जान दी

लालकुआं, अमृत विचार। बिंदुखत्ता के संजयनगर प्रथम निवासी युवक ने पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से क्षेत्र में शोक है।

मंगलवार अपराह्न बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम निवासी हरीश चंद्र जोशी (28 वर्ष) के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ कर देखा तो हरीश कमरे के पंखे में फंदा लगाकर लटका था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर 108 से हल्द्वानी अस्पताल भेजा। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि हरीश बिंदुखत्ता में अपनी बुआ के घर बचपन से ही रहता था।

हरीश की मां पहाड़ में रहती हैं। प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार हरीश डिप्रेशन का शिकार था तथा मंगलवार को दिवाली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था। बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ा देर हो गई। इस दौरान उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें - काशीपुर: नवजात ने तोड़ा दम, पिता ने लगाए अस्पताल पर गंभीर आरोप

ताजा समाचार