Kanpur Dehat: बाणेश्वर मंदिर के शिवलिंग में विक्षिप्त महिला ने फावड़े से किए कई वार, पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द किया, कहा ये...
कानपुर अमृत, रूरा, अमृत विचार। बनीपारा जिनई स्थित बाणेश्वर मंदिर के शिवलिंग में एक विक्षिप्त महिला ने फावड़ा मार दिया। जिससे शिवलिंग में निशान बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर उसके घर पहुंचाया।
बनीपारा महाराज गांव के रहने वाले मुलायम सिंह की पत्नी उमाकांती का बीते कई वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। वह बुधवार की दोपहर घूमते हुए ऐतिहासिक बाणेश्वर मंदिर पहुंच गई। बाहर सफाई का कार्य चल रहा था।
इसी दौरान वहां रखे फावड़ा लेकर उमाकांती शिव लिंग के पास गई और कई वार कर दिए। जिससे शिवलिंग में कई निशान पड़ गए। आवाज सुनकर साफ-सफाई कर रहे लोगों ने तुरंत महिला को पकड़ लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गौरव सेंगर ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे एसएसआई लक्ष्मण सिंह व एसआई अतेंद्र सिंह ने महिला को कब्जे में लेकर उसके घर भेजा। साथ ही घर वालों से महिला पर नजर रखने को कहा। रूरा थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया की शिवलिंग की पूजा-पाठ के साथ ही निशान पड़े जगह पर चंदन का लेप लगवाया गया है।
यह भी पढ़ें- Chitrakoot: मालगाड़ी से टकराया जीआरपी कांस्टेबल, मौत, परिजनों में मचा कोहराम