रुद्रपुर: बिलासपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों का हत्या का आरोप

रुद्रपुर: बिलासपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों का हत्या का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामपुर जिले के ग्राम केमरी निवासी 24 वर्षीय शशि की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गई। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, शशि का विवाह तीन साल पहले ग्राम सिकरौला निवासी रिंकू से हुआ था। दंपत्ति का एक साल का बेटा भी है। बुधवार को शशि को गंभीर हालत में उसके ससुराल वाले एक निजी अस्पताल में लाए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस को मिली सूचना के बाद टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। मृतका के पिता, साहब सिंह, और अन्य परिजन मोर्चरी पहुंचे और आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शशि को जहर खिलाकर हत्या की गई।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि महिला की शादी को तीन साल हो चुके हैं, इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

इस मामले ने दहेज प्रथा और महिला सुरक्षा के मुद्दों को एक बार फिर उठाया है, और स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: उत्तराखंड की युवा नीति में जेंडर बजट का प्रावधान

ताजा समाचार

IND vs AUS : गुलाबी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगा भारत, रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर रहेगी निगाह 
आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार