बरेली में गीदड़ों का हमला, 8 लोगों को काटा...क्षेत्र में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नवाबगंज/ बरेली, अमृत विचार: नवाबगंज से सटे गांव रिछोला किफायतुल्लाह में घुसे गीदड़ ने आठ लोगों को हमला कर घायल कर दिया। गीदड़ के हमले से गांव में दहशत फैल गई। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिछोला किफायतुल्लाह गांव में बृहस्पतिवार देर शाम कुछ लोग नहर किनारे भौजी बाबा के आश्रम के पास मैदान में बैठे हुए थे, तभी एक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल, मंगल सिंह,अरुण, गणेश, भरत, सुंदर लाल व जगदीश घायल हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गीदड़ जंगल में भाग गया। गंभीर घायल होने पर सुंदरलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरहम-पट्टी की गई। रेंजर केके मिश्रा ने बताया कि गीदड़ की तलाश कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 'पति की हत्या हो गई साहब...रिपोर्ट दर्ज कर लो', 15 दिन तक थाने के चक्कर काटती रही पत्नी, SSP ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार