Border–Gavaskar Trophy : रिकी पोंटिंग-इयान हीली ने की नाथन मैकस्वीनी को ऑस्ट्रेलिया टीम में चुनने की वकालत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और इयान हीली ने भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में सलामी बल्लेबाज के खाली पड़े एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी का चयन करने की वकालत की है।

डेविड वार्नर के इस साल की शुरुआत में संन्यास लेने और स्टीव स्मिथ के अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए एक सलामी बल्लेबाज की तलाश है। मैकस्वीनी, सैम कोनस्टास, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ी इस रिक्त स्थान को भरने के दावेदारों में शामिल हैं।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ में कहा, "मेरे हिसाब से इस स्थान को भरने का एकमात्र दावेदार नाथन मैकस्वीनी है, जो क्वींसलैंड में जन्मे हैं और अब दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ हीली ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोगों ने देखा कि नाथन मैकस्वीनी किस तरह से अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं क्योंकि वह मेरे क्लब से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता भी उसके बारे में जानते हैं क्योंकि उसने हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह चारों दावेदारों में सबसे अधिक तैयार नजर आता है।

ऑस्ट्रेलिया के कोच डीकोस्टा ने कहा, कोनस्टास अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है 
ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाजी कोच नील डीकोस्टा ने भारत के पृथ्वी साव का उदाहरण देते हुए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें। डीकोस्टा का मानना है कि कोनस्टास अभी पांच दिवसीय प्रारूप के लिए तैयार नहीं है। यह युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ श्रृंखला में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल है।

डीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह कोन्स्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं। उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, वह 100 टेस्ट खेल सकता है लेकिन अगर अभी उसे राष्ट्रीय टीम में चुना जाता है तो वह 10 टेस्ट तक ही सीमित रह सकता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसमें काफी क्षमता है लेकिन अभी उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने देना चाहिए। डीकोस्टा ने कहा,‘‘उसका अभी टीम में चयन करना हास्यास्पद होगा। हमारे सामने पृथ्वी साव का उदाहरण है। टीम में उनके चयन से पहले मैं उनकी कमजोरी बता सकता था।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd Test : मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल-ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग, टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी

संबंधित समाचार