Kanpur में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी बोलीं- बुलाएंगे तो फिर जाऊंगी मंदिर...विधायक बनने पर कराऊंगी मंदिर का जीर्णोद्धार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के वनखंडेश्वर मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं है, लेकिन नसीम ने साफ कह दिया है कि अगर दोबारा बुलाया जाएगा तो वह फिर से मंदिर जाएंगी। यही नहीं, विधायक बनने पर ससुर हाजी मुश्ताक और पति इरफान सोलंकी की तरह वह भी मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगी। 

दीपावली पर सपा प्रत्याशी ने पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पुष्प अर्पित किए थे। इसे लेकर विवाद पैदा हो गया था। बरेली से नसीम के खिलाफ फतवा आया था और कुछ लोगों ने अगले दिन मंदिर का शुद्धिकरण किया था। हालांकि अधिकतर लोग घटना को चुनावी राजनीति का स्टंट मान रहे हैं। 

लेकिन नसीम का कहना है कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों के कहने पर वह मंदिर गई थीं। उनकी आस्था का सम्मान किया था। ऐसे में फतवा जारी करना सही नहीं है। मंदिर जाना कोई राजनीतिक स्टंट नहीं है। सीसामऊ क्षेत्र पूरा परिवार है। एक ही धर्म के वोट मिलने से जीत नहीं हो सकती है। जब सभी धर्म-वर्ग के लोगों का वोट मिलता है, तब जीत होती है। चुनाव जीतने पर हर धर्म के लिए काम करेंगी।

चुनाव से पहले आस्था क्यों नहीं दिखी

भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने कहा कि नसीम सोलंकी मंदिर राजनीतिक स्टंट की वजह से जा रही हैं। लेकिन यह काम नहीं आने वाला है। चुनाव से पहले उनमें शिवलिंग के प्रति आस्था नहीं थी क्या। लेकिन अब वोटों के स्वार्थ में मंदिर जा रही हैं। नसीम श्रद्धाभाव से मंदिर जाएं, हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन हार के डर से वोट के लिए मंदिर जाना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का मामला: अपनी-अपनी गलती बचाने में जुटे अधिकारी, छोटा व्यक्ति बन सकता बलि का बकरा

 

संबंधित समाचार