रुद्रपुर: गुरुनानक शिक्षा समिति अध्यक्ष-प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। गुरुनानक शिक्षा समिति का विवाद आखिरकार मुकदमेबाजी तक जा पहुंचा। समिति के कोषाध्यक्ष ने अध्यक्ष व प्रबंधक पर गबन करने का आरोप लगाया और न्यायालय में याचिका डालकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मुंडिया खुर्द बिलासपुर निवासी अमर दीप सिंह ने बताया कि वह गुरुनानक शिक्षा समिति का आजीवन सदस्य है और समिति में कोषाध्यक्ष है। बताया कि समिति का संयुक्त खाता केनरा बैंक में संचालित है। आरोप था कि शिक्षा के समिति के अध्यक्ष दिलराज सिंह निवासी बिगवाड़ा और प्रबंधक गुरमीत ने एक कर्मचारी पूरन पांडेय के साथ मिल कर साजिश के तहत एक मई 2021 से एक दिसंबर 2022 तक 113 चेकों का प्रयोग कर 31.26 लाख रुपये का गबन कर समिति का पैसा हड़प लिया।

इसकी सूचना किसी को नहीं दी, जबकि वह समिति का कोषाध्यक्ष है। कई बार सेल्फ के चेकों का प्रयोग किया गया। जब वह बैंक में डिटेल लेने गया तो गबन का खुलासा हुआ। 19 अगस्त को पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि पुलिस जांच रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 तक 17 लाख रुपये निकाला जाना वर्णित है। साथ ही बाकी की रकम जमा कराना दिखाया गया है, जबकि वास्तव में 31 लाख से अधिक का गबन हुआ है। कई बार पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई,तो याचिकाकर्ता ने न्यायालय में याचिका दायर की। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: नहीं दिया दहेज तो बहू का कर दिया हुक्का-पानी बंद

संबंधित समाचार