बाराबंकी न्यूज: Nate and Nas Exam की तैयारी पूरी करें बीईओ प्रधानाध्यापक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीएम ने दोनों परीक्षाओं को  लेकर की बैठक

बाराबंकी: अमृत विचार : नैट व नैस परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए बीईओ व प्रधानाध्यापक पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही नकल विहीन एवं पारदर्शी आकलन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों का विकास खण्डवार सचल दल गठित किया जाये।

यह बात जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को लोक सभागार में दोनों परीक्षाओं की तैयारी बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि नैस परीक्षा के लिए समस्त परिषदीय विद्यालय, मदरसा, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कॉलेजों में कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों की परीक्षा पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही नैट परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नपत्रों के मुद्रण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। परीक्षाओं के लिए जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जाए।

बीएसए  संतोष देव पाण्डेय ने बताया कि सभी बेसिक स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) की परीक्षा 25 व 30 नवम्बर को प्रस्तावित है। वहीं नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस) की परीक्षा 4 दिसम्बर को होगी। जिले के 132 कक्षाओं का चयन एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा करते हुए परीक्षा से पूर्व सूची उपलब्ध करायी जायेगी, इसके लिए समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कॉलेजों में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्रों के द्वारा ओएमआर पर अभ्यास कार्य प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन,डायट राजेश आर्या समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Mirzapur news : मालगाड़ी की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत

संबंधित समाचार