लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी। अमृत विचार: मोहम्मदी में मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाशों और एएसपी के नेतृत्व में बदमाशों की घेराबंदी कर रही टीम के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने भाग रहे उसे दो साथियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

एएसपी  पश्चिमी नैपाल सिंह ने बताया कि वह सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह और एसओजी टीम के साथ बदमाशों की सुरागरसी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि मोहम्मदी निवासी शिक्षक विनोद पाल के घर घुसकर लूटपाट करने वाले तीनों बदमाश बरह रोड के बाइक समेत खड़े हैं। सूचना पाकर वह टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की। चारों तरफ से घिरता देख कर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। 

टीम ने जवाबी फायरिंग दी, जिसमें  पुलिस की एक गोली बदमाश जितेन्द्र के बायें पैर में जा धंसी, जिससे वह घायल हो गया। साथी के गोली लगते ही भागने की कोशिश कर रहे बदमाश विनोद व मिराज  को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश जितेंद्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से दो तमंचा, दो कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटे गए जेवर व नगदी बरामद की है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाइक में पेट्रोल भरवाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत

संबंधित समाचार