रुद्रपुर: शिक्षिका ने की अभद्रता, भड़क उठे डिग्री कॉलेज के छात्र नेता

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की शिक्षिका पर पूर्व छात्रसंघ उप सचिव से अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके खिलाफ छात्र नेताओं ने डिग्री कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही शिक्षिका के निष्कासन या फिर स्थानांतरण करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है।

शुक्रवार को छात्र नेता कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि गुरुवार को पूर्व छात्र उपसचिव के छात्रा के साथ दस्तावेज जमा कराने संबंधित शिक्षिका के पास गया था। आरोप था कि शिक्षिका ने छात्र नेता के साथ अभद्रता की और कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस प्रकार के व्यवहार से जहां छात्र नेता के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सूचना मिलने पर कॉलेज प्राचार्य प्रो.सर्वजीत सिंह ने छात्रों को समझाने की कोशिश की तो छात्र नेताओं ने 24 घंटे का समय देते हुए शिक्षिका के निष्कासन या फिर स्थानांतरण किए जाने का अल्टीमेटम दे दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गोपाल पटेल, पूर्व महासंघ उपसचिव देवेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष गौतम पपनेजा, सचिव सचिन वर्मा, कोषाध्यक्ष अनमोल त्रिपाठी, सौरभ राठौर, रचित सिंह, जसवीर गंगवार, अनुभव पाल, नागेंद्र गंगवार, यश धीमान, अंकित गंगवार समेत कई छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: बाड़ेछीना में सर्पदंश से सात वर्षीय बच्चे की मौत

संबंधित समाचार