लखीमपुर-खीरी: फूड प्रोडक्ट्स प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: मोहम्मदी कोतवाली के गांव राजगढ़ राजगढ़ में स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट्स में शुक्रवार की रात भीषण आग लग  गई, जिसमें मशीनरी और लाखों का स्टॉक जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

गांव राजगढ़ में श्यामू पाल की बाला जी फूड प्रोक्ट्स के नाम से प्लांट लगा हुआ है। बताते हैं कि शुक्रवार की रात प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। धुआ उठने और लपटे उठने पर आग लगने की जानकारी हुई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रोडक्टस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड को सूचना दी। जब तक फायरर बिग्रेड मौके पर पहुंच पाती और आग पर काबू पाती। इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। अग्निकांड में मशीनरी और लाखों रुपये का स्टॉक जलकर नष्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किसानों के बीच पहुंचा तेंदुआ, गन्ने के खेत में देखकर मची भगदड़

संबंधित समाचार