बिजनौर में ट्रिपल मर्डर : पेंचकस-चाकू से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या...खून से लथपथ मिले शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। जिले में ट्रिपल मर्डर की खबर सुनते ही सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेंचकस और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। तिहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई। घर में पति-पत्नी और उनके बेटे के खून से लथपथ शव मिले। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और इस मामले की जांंच कर रही है।

खलीफा कालोनी में रविवार को तीन हत्याओं की सूचना पर पुलिस पहुंची। भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। अधिकारियों ने आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर दूसरे समुदाय के युवक ने किया रेप, पुलिस ने भेजा जेल

 

संबंधित समाचार