मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक का लाइसेंस सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, मृत विचार। मरचूला में हाल ही में हुए एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीज को अस्पताल पहुंचाने के दौरान एक एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। 4 नवम्बर को हुई इस दुर्घटना में घायल हुए रमेश रावत को उपचार के लिए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, जब एंबुलेंस चालक ने ईंधन के नाम पर मरीज के परिजनों से ₹1500 की मांग की। इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच की और एंबुलेंस चालक का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और सस्पेंड किए गए चालक का स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर, संबंधित विभाग से लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए पत्र भेजा। इसके बाद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने वाहन चालक का लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया और चेतावनी दी कि इस अवधि के दौरान यदि चालक वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह कदम प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और लोगों को इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें - टनकपुर में नाबालिग ने गटका फिनायल, हालत खतरे से बाहर