टनकपुर में नाबालिग ने गटका फिनायल, हालत खतरे से बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। घर में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या के इरादे से अत्यधिक मात्रा में फिनायल का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय ले गए। नाबालिग का उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि नगर से लगे एक गांव की नाबालिग पर उसके ही घरवालों ने एक हजार रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद नाबालिग ने गुस्से में आकर फिनायल का सेवन कर लिया। अस्पताल के चिकित्सक डा. आफताब आलम ने बताया कि नाबालिग ने काफी अधिक मात्रा में फिनायल पी लिया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: खाद्य विभाग ने 1778 किसानों का किया 40 करोड़ का भुगतान 

संबंधित समाचार