कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में सुनवाई 25 को...अभियोजन की ओर से किया गया एतराज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में गुरुवार को एडीजे 11 सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की कोर्ट में सुनवाई के दौरान इरफान व रिजवान की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया कि डिस्चार्ज प्रार्थनापत्र दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। इस मामले में पत्रावली चार्ज पर नियत है। इस पर अभियोजन की ओर से एतराज किया गया।

न्यायालय ने इरफान और रिजवान को अंतिम अवसर देते हुए अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की नियत की है। एडीजीसी भास्कर मिश्र ने बताया कि मामले में न्यायालय ने दोनों को अंतिम अवसर देते हुए अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तिथि नियत की है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम: सुरक्षा को देखते पुलिस तैनात, तस्वीरों में देखिए...

संबंधित समाचार