रामपुर : गृह कलह में महिला ने  खाया जहर, देर रात जिला अस्पताल में तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर/पटवाई , अमृत विचार। घरेलू कलह के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बीसरी निवासी कमलेश का आए दिन परिजनों से विवाद होता रहता था। बताया जाता है कि 14 नवंबर को भी किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर विमलेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। तब परिजन आनन-फानन में उसे पास के ही अस्पताल ले गए। डाक्टर ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार की शाम महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

18 वर्ष पहले हुआ था कमलेश का विवाह
जिला संभल के थाना असमोली के गांव सकरपुर निवासी कमलेश का विवाह 18 वर्ष पहले बीसरी निवासी बंटी से हुआ था। कमलेश का पति ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। मृतका के 4 बच्चे हैं। सबसे बड़ा बच्चा करीब 12 वर्ष का है। बेटी की मौत के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम तक मृतका के रिश्तेदारों का घर पर तांता लगा रहा।

बीसरी गांव में घरेलू कलह के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। -अमरनाथ वर्मा, इंस्पेक्टर पटवाई

ये भी पढ़ें - रामपुर : शाहबाद के युवक की बागपत में हुए सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार