मुरादाबाद: चौथी मंजिल से टूटकर गिरी शादी हॉल की लिफ्ट, चार हलवाई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बड़ा हादसा पेश आया। शादी हॉल की लिफ्ट टूटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौथी मंजिल से लिफ्ट सीधा ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी के ठीक सामने बने इब्राहिम शादी हाल का है। जहां अचानक लिफ्ट टूटने के चलते लिफ्ट में मौजूद चार हलवाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हंडकप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । 

रिसेप्शन में काम करने आए थे हलवाई
घायल सुभाष ने बताया वह हलवाई का कार्य करता है, रविवार को इब्राहिम शादी हाल में रिसेप्शन का कार्यक्रम था। जहां अपने भाई सुभाष, साथी सबेर और अरशद के साथ काम करने के लिए आए थे। शाम को समान बनाकर चौथी मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर हाल में रखने के लिए आ रहे थे तभी अचानक लिफ्ट टूट के नीचे गिर गई और चारों लोग घायल हो गए।

संबंधित समाचार