जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हाल ही में दक्षिण कश्मीर में गैर-स्थानीय श्रमिकों पर हमले के आरोपीर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि त्राल के पिंगलिश इलाके में अवंतीपोरा पुलिस, सेना के 42 राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 180 बटालियन ने संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकवादी लुरगाम त्राल निवासी इरशाद अहमद चोपन है। 

उन्होंने बताया कि चोपन के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। बरामद की गई सामग्री में एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 18 कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह दक्षिण कश्मीर रेंज में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल रहा है।” 

उन्होंने बताया कि वह 24 नवंबर को त्राल के बटागुंड इलाके में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक मजदूर शुभम कुमार पर हुए हमले में शामिल था। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने त्राल थाना में यूएलएपी एक्ट की धारा और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की आतंकवादी गतिविधियों में व्यापक संलिप्तता की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-6 देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपे अपने परिचय पत्र

संबंधित समाचार