G20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रौद्योगिकी और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रियो डी जेनेरियो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। मोदी नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को रियो डी जेनेरियो पहुंचे। 

उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की और अंतरिक्ष, ऊर्जा तथा एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की। 

पीएम मोदी ने स्टार्मर के साथ अपनी बैठक के बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ अत्यंत सार्थक बैठक हुई। भारत के लिए ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी प्राथमिकता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं।’’ 

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए तथा उनसे हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले दिन में मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका तुरंत पता नहीं चल पाया है। उन्होंने सोमवार को शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन के नेताओं के साथ भी बातचीत की। 

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा

संबंधित समाचार