Barabanki News :सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, कई हिस्सों में टूटकर बिखरा हेलमेट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : देर रात सड़क हादसे में घायल युवक को जिलास्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया है। मृतक युवक एक पेट्रोल पंप पर सेल्समेन था। जहां से ड्यूटी करके वापस घर आ रहा था।

फतेहपुर थाना के ब्राह्मणी टोल मोहल्ला निवासी बेटा रोहित यादव(22) मोहम्मदपुर खाला थाना के अंदीपुर चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समेन का कार्य करता था। बुधवार की देर शाम ड्यूटी समाप्त करके वह घर जा रहा था। तभी सूरतगंज-फतेहपुर मार्ग स्थित पॉवर हाउस के निकट तेज रफ्तार उसकी बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट कई टुकड़ों में बिखर गया। राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा गया।

जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन उसे एम्बुलेंस की मदद से जिलास्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में रोहित ने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद, उसका शव घर लाया गया। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया

यह भी पढ़ें- Lucknow News : रो-हाउस बनाते समय मिट्टी धंसी, महिला समेत तीन मजदूर दबे

संबंधित समाचार