Lucknow: टक्कर मारने का बाद आधा किमी तक स्कूटी को घसीटता रहा कार सवार, वीडियो हुआ वायरल

Lucknow: टक्कर मारने का बाद आधा किमी तक स्कूटी को घसीटता रहा कार सवार, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से  वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार में एक स्कूटी फंसी है और चिंगारियां निकल रही हैं। इस दौरान राहगीर कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तकरीबन आधा किलोमीटर तक अपने बोनट पर स्कूटी फंसाए कार सड़क पर दौड़ती रही। किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा किया तब जाकर गाड़ी रुकी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। युवक अपने ननिहाल मोहनलालगंज जा रहे थे। कार की टक्कर के बाद दोनों वहीं गिर गए लेकिन उनकी स्कूटी गाड़ी में फंस गई। टक्कर मारने के बाद कार के ड्राइवर ने भी गाड़ी रोकी नहीं। वह बोनट में फंसी स्कूटी को आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। सड़क पर रगड़कर स्कूटी से चिंगारियां निकलने लगीं।

यह देखकर राहगीर गाड़ी के ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है बल्कि तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाता रहता है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति का पीछा कर गाड़ी रुकवाई। पता चला कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर प्रयागराज का रहने वाला चंद्र प्रकाश है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं स्कूटी सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?

 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं