The Sabarmati Report: अश्विनी वैष्णव ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा- सच्चाई सामने लाने का अच्छा प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। विक्रांत मेसी अभिनीत यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है, जिसके कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में दंगे भड़क गए थे। महादेव ऑडिटोरियम में 'द साबरमती रिपोर्ट' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें गुजराती समाज मंडल के सदस्य भी शामिल हुए।

वैष्णव ने फिल्म देखने के बाद संवाददाताओं से कहा, "साबरमती की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास बहुत अच्छा है। यह सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, लोगों के एक वर्ग ने सच को झूठ और झूठ को सच में बदलने की कोशिश की। लेकिन सौभाग्य से सच हमेशा सामने आता है और अब यह सबके सामने आ रहा है।"

धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाने का दावा करती है। इस घटना में, अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

यह भी पढ़ें:-Sambhal violence: संभल में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव ने दिया चौकाने वाला बयान, जानें क्या कहा...

संबंधित समाचार