प्रयागराज: दरोगा का रुपए लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले का एक वीडियो सोशल माडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर को पीड़ित से रुपए लेते साफ देखा जा सकता है। हालांकि इस  वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। गंगा पार के सोराँव थाना में तैनात है दरोगा जिसका पैसा लेने का वीडियो हो रहा वायरल। 

सोरांव में पुलिस ने बीते दिनों कार सेल करने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया था। जिस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाकी अन्य की तलाश की जा रही थी। सोरांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गोविंद प्रजापति को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है। 

बताया जा रहा है कि कार बेचने के नाम पर गैंग ने काफी लोगों को चूना लगाया था। जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच और अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान दरोगा गोविंद प्रजापति की मुलाक़ात एक युवक से हुई। उस युवक के माध्यम से अन्य आरोपियों तक पुलिस पहुंच सकती थी। युवक ने दरोगा को शहर बुलाकर पुलिस लाइन के पास फुटपाथ पर बैठकर मीटिंग की। इस मीटिंग में चंदन यादव नामक युवक की तलाश की जा रही है। दरोगा और वह युवक फुटपाथ पर लगे कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है। दोनो के बीच हुई बातचीत के दौरान युवक ने अपने जेब से नोटों की गड्डी निकालकर दरोगा के हांथ में पकड़ा दिया। वीडियो में यह नहीं पता चल सका है कि दरोगा को कितने रुपए दिये गये है। बताया जा रहा है कि इस मामले में चंदन यादव ने दरोगा को फंसाने के लिए यह जाल बिछाया था। रुपयों को देते हुए वीडियो बनवाकर वायरल करा दिया गया। कहा यह भी जा रहा है कि कार सेल गैंग के मामले को खत्म करने के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। हलांकि यह साफ नहीं हो सका है कि कितना रुपया दिया गया है। 

प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी कुलदीप गुनावत ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर का रुपए लेते वीडियो सामने आया है। मामले में दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील

संबंधित समाचार