जापान में परीक्षण के दौरान छोटे रॉकेट इंजन में हुआ विस्फोट, उठा सफेद धुएं का गुबार...कोई हताहत नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टोक्यो। जापान के एक प्रमुख छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण के दौरान आग लग गई। हालांकि आग लगने से इसके बाहरी हिस्से में कोई क्षति नहीं पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘एप्सिलॉन एस रॉकेट’ के लगातार दूसरी बार विफल होने से इसकी प्रगति को लेकर चिंता गहरा गई है क्योंकि इसे अगले साल लांच किये जाने की उम्मीद की जा रही थी। ‘कैबिनेट’ के मुख्य सचिव योशिमासा हयाशी ने पत्रकारों को बताया कि यह परीक्षण दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था और ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए)’ इसकी जांच कर रही है। 

जेएएक्सए के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुंए का गुबार उठने लगा। मंगलवार की इस ताजा विफलता से पहले साल परीक्षण के दौरान भी इसी ‘एप्सिलॉन एस’ इंजन में धमाका हुआ था। एजेंसी ने कहा है कि पिछले वर्ष का हुआ धमाका इंजन के ‘दहन प्रणाली’ को हुए नुकसान से संबंधित था और जेएएक्सए ने आवश्यक कदम उठाये हैं। 

हयाशी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘‘एप्सिलॉन एस’ जैसे प्रमुख रॉकेट का विकास जापान के अंतरिक्ष विकास की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’ ‘एप्सिलॉन एस’ रॉकेट का उद्देश्य बढ़ते उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में जापान की स्थिति को बेहतर बनाना है तथा इसकी पहली उड़ान अगले वर्ष की शुरुआत में निर्धारित की गई है। जापान का बड़ा ‘एच-3’ रॉकेट फरवरी 2023 में अपने पहले प्रक्षेपण में विफल रहा था, लेकिन तब से उसने लगातार तीन सफल उड़ानें भरी हैं, जिनमें सबसे हालिया उड़ान नवंबर की शुरुआत में भरी गई थी। 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”