Kannauj Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड कार रांग साइड जा रहे ट्रक से टकराई...पांच डॉक्टरों की मौत व एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार चार डाक्टरों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।

IMG-20241127-WA0003

इटावा के सैफई मेडिकल कालेज से पीजी की तैयारी कर रहे डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. नरदेव व डॉ. जयवीर सिंह अपने एक साथी के साथ कार से लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

IMG-20241127-WA0002

वहां से वह बुधवार की सुबह करीब तीन बजे लखनऊ से सैफई वापस आ रहे थे जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली के 196 किलोमीटर पर पहुंची तो अनियंत्रित कार डिवाइडर तोडते हुए दूसरी तरफ आगरा से लखनऊ जा रहे ट्रक से टकरा गई। कार सवार सभी लोग घायल हो गए।

IMG-20241127-WA0004

मौके पर पहुंची पुलिस सभी को मेडिकल कालेज ले आई। जहां पर डॉक्टरों ने डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.अरुण कुमार, डॉ. नरदेव समेत उनके एक अन्य साथी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल डॉ. जयवीर सिंह की हालत गंभीर देख कर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया।

IMG-20241127-WA0005

इनकी हुई मौत

1- डॉ. अनिरुद्ध वर्मा
2- डॉ. संतोष कुमार मौर्य
3- डॉ. जयवीर सिंह (इनकी हालत गंभीर है) 
4- डॉ. अरुण कुमार
5- डॉ. नरदेव

6-डॉ. राकेश कुमार 

IMG-20241127-WA0006

ये भी पढ़ें- उन्नाव में फोटोग्राफर को कार सवारों ने किया अगवा: पुलिस को आता देख पिटाई कर खेत में फेंका

 

 

 

संबंधित समाचार