ममता बनर्जी ने वक्फ विधेयक को बताया 'धर्मनिरपेक्षता विरोधी', कहा- छिन जाएंगे मुसलमानों के अधिकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को ‘‘धर्मनिरपेक्षता विरोधी’’ बताते हुए दावा किया कि इससे मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे। बनर्जी ने विधानसभा में यह भी कहा कि केंद्र ने इस मामले पर राज्यों से परामर्श नहीं किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘संघीय ढांचे के विपरीत और धर्मनिरपेक्षता विरोधी है तथा यह एक खास वर्ग को बदनाम करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। इससे मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे... केंद्र ने वक्फ विधेयक पर हमसे परामर्श नहीं किया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘अगर किसी धर्म पर हमला हुआ तो’’ वह पूरे दिल से इसकी निंदा करेंगी।

विपक्षी दलों ने मौजूदा वक्फ अधिनियम में विधेयक द्वारा प्रस्तावित संशोधनों की कड़ी आलोचना की है तथा आरोप लगाया है कि ये संशोधन मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि संशोधन से वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और वे जवाबदेह बनेंगे। विवादास्पद विधेयक की जांच के लिए एक संसदीय समिति गठित की गई है।

यह भी पढ़ें:-Parliament Winter Session: प्रियंका गांधी वाड्रा ने ली लोकसभा की सदस्यता की शपथ

संबंधित समाचार