रुद्रपुर: तमंचे धारी युवकों ने किया हमला, मंगलसूत्र भी लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके की रंपुरा बस्ती में तमंचा धारी युवकों ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया, जबकि महिला का मंगलसूत्र भी लूट लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी राम प्रकाश ने बताया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से परिवार का भरण पोषण करता है। आरोप था कि पड़ोसी विजय हरी, लक्ष्मण सिंह, दिलीप कुमार, लक्ष्मी देवी, तुषार, भोले, सोनू, सोनू कुमार उससे रंजिश रखते हैं। आरोप था कि 22 नवंबर की शाम 8 बजे उसकी बेटी निशा बाजार से लौट रही थी कि लक्ष्मण, शिब्बु, विनोद, हैप्पी व दिलीप कुमार निवासी वार्ड-19 ने घेर लिया और स्कूटी से गिराकर हाथापाई कर चोटिल कर दिया।

जब पुलिस को सूचना दी तो 25 नवंबर की रात्रि 8 बजे फिर नामजद सभी आरोपी तमंचे लेकर आये और लोहे की राड व लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने तमंचे लहराकर दहशत का माहौल भी पैदा कर दिया। आरोप था कि जाते-जाते आरोपी नेहा का मंगलसूत्र भी लूट कर ले गए और जान से मारने की धमकी दी। लगातार दो बार हमला होने के बाद परिवार भयभीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: कुत्ते की जान बचाई तो खुद की जान पड़ी आफत में

संबंधित समाचार