Bareilly: औषधि विभाग ने मारा छापा, घर में मिला नशे की दवाओं का जखीरा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार: औषधि विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार शाम सीबीगंज के गांव तिलियापुर में मोहम्मद शहरोज के घर छापा मारकर नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया। गत्तों में पैक करीब एक लाख कीमत की नशीली दवाओं और करीब तीन लाख कीमत की दूसरी अवैध दवाओं को सीज कर आरोपी शहरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। औषधि निरीक्षक की ओर से थाना सीबीगंज में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और बीएनस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घर से नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचना पर बृहस्पतिवार को औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन और राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सीबीगंज पुलिस के साथ तिलियापुर में मोहम्मद शहरोज के घर पर छापा मारा। टीम के मुताबिक घर में बड़े पैमाने पर अवैध और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली नारकोटिक दवाओं का स्टॉक पाया गया।

आरोपी शहरोज के पास मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं पाया गया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शहरोज दवाओं का अवैध स्टॉक रखकर उन्हें बेचता था। टीम ने दवाओं को सीज करने के साथ छह नमूने भी लिए हैं जिन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बैंक कर्मचारियों ने कर दिया खेल, दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए लोन के रुपए...FIR दर्ज

संबंधित समाचार