'अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत और विभाजन की आग न भड़काएं', मणिपुर सरकार का मिजोरम के मुख्यमंत्री पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंफाल। मणिपुर सरकार ने शुक्रवार रात मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अच्छे पड़ोसी’ बनकर ‘बेहतर राजनेता’ बनने की कोशिश करनी चाहिए, न कि ‘अवांछित टिप्पणियों’ के जरिए ‘नफरत और विभाजन’ की आग भड़कानी चाहिए। एक बयान में यह जानकारी दी गयी । मणिपुर ने एक बयान में कहा कि भारत को म्यामां, भारत और बांग्लादेश के निकटवर्ती क्षेत्रों को मिलाकर ‘कुकी-चिन ईसाई राष्ट्र बनाने के बड़े एजेंडे’ से सावधान रहना चाहिए।

मणिपुर सरकार का यह बयान लालदुहोमा द्वारा हाल ही में एक साक्षात्कार की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन बीरेन सिंह राज्य, इसके लोगों और भाजपा के लिए बोझ हैं और उनके प्रशासन की तुलना में राष्ट्रपति शासन भी बेहतर है।

ये भी पढ़ें- 'जो चौकीदार 2019 में उनके लिये ‘चोर’ था, वह 2024 आते-आते ‘ईमानदार’ हो गया', PM मोदी का विपक्ष पर तंज

संबंधित समाचार