रायबरेली:  तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा...आधा दर्जन वाहनों में मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा 

रायबरेली:  तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा...आधा दर्जन वाहनों में मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा 

रायबरेली, अमृत विचार।  शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचेहरी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू नीले रंग की एक्सयूवी कार ने सात लोगों को रौंदते हुए लगभग आधा दर्जन गाड़ियों में ठोकर मार दी। गनीमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ा और जमकर पीटा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शुक्रवार देर शाम को सुपर मार्केट की ओर से आ रही नीले रंग की एक्सयूवी कार ने हाथी पार्क में एक गाड़ी से टकरा गई। जिसके डर से चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और डिग्री कॉलेज तक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में टक्कर मार दी। अचानक हुई घटना से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सात लोगों को गंभीर चोटें आई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार चालक शराब के नशे में था। हालांकि भीड़ ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई भी कर दी। इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई और कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया। एक्सीडेंट में बाइक से घर लौट रहे सम्राट नगर निवासी महेश कुमार साहू पुत्र भवानी को ज्यादा चोट आई है। वहीं घायलों में खोया मंडी निवासी गौरव त्यागी, अर्चना त्यागी, डिग्री कॉलेज निवासी सक्षम प्रकाश मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, दीप्ति मिश्रा,हार्दिक मिश्रा इन सब का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कोई अनहोनी नही हुई। एक युवक भर्ती है। बाकी सबका इलाज कराकर घर भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली के होटल ओम क्लार्क में आग लगने से मची भगदड़, लाखों का सामान जलकर राख