Sambhal Violence : संभल जाने पर अड़ा सपा का दल, सांसद रुचि वीरा के आवास के बाहर पुलिस तैनात, बोलीं- ये सरकार की दमनकारी नीति

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभल हिंसा पर सियासत जारी है। समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाना चाह रहा है, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा के मुरादाबाद स्थित घर के बाहर पुलिस का पहरा है। सांसद भी सपा के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं। लेकिन, पुलिस संभल नहीं जाने दे रही है। 

आवास पर नजर बंद करने पर सांसद रुचि वीरा ने कहा कि ये सरकार की दमनकारी नीति है। पुलिस में इतनी मुस्तैदी संभल में हुए बवाल को लेकर दिखाई होती तो आज यह दिन ना देखना पड़ता। सिटी मजिस्ट्रेट ,सीओ सिविल लाइन और इंस्पेक्टर सिविल लाइन पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के घर मौजूद हैं। संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि संभल में हिंसा के बाद से धारा 163 लागू है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ये नेता 
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद जियाउर रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन और नीरज मौर्य शामिल हैं। विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव आदि प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें : संभल बवाल: उकसाने व साजिश रचने वालों की पहचान बहुत जल्द: मंडलायुक्त

संबंधित समाचार