Kanpur:आईआईटी ने शुरू किया बेहतर शिक्षा के लिए सर्वे, जानिए पूरा प्लान...

Kanpur:आईआईटी ने शुरू किया बेहतर शिक्षा के लिए सर्वे, जानिए पूरा प्लान...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर ने नई शिक्षा नीति के तहत बेहतर प्रशिक्षण के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे का उद्देश्य डायट के शोध, प्रशिक्षण और शिक्षा की बेहतरी के लिए सामने आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए है। सर्वे के आधार पर आईआईटी की टीम एक विजनरी डॉक्युमेंट तैयार करेगी। जिसके आधार पर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में तैयार हो रहे नर्वल डायट को शिक्षण कार्य संबंधी सुविधा मिल सकेगी।  

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को एक्सिलेंस सेंटर बनाया जाना है। इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव की बात की जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा शोध केंद्र होगा। यहां पर प्रशिक्षण हासिल करने वाले छात्रों और शिक्षकों के सहयोग के लिए आईआईआई कानपुर के विशेषज्ञों का विजनरी डॉक्युमेंट तैयार किया जाना है। यह पूरे प्रदेश के डायट के लिए होगा। शहर में हाल ही में इसका सर्वे शुरू हुआ। इस सर्वे में दो विशेषज्ञों की टीम की ओर से जमीनी स्थिति को जांचा गया। 

आईआईटी की टीम की ओर से जल्द ही इस सर्वे का दूसरा चरण भी शहर में ही पूरा किया जाएगा। सर्वे के दौरान विशेषज्ञों की टीम की ओर से डायट में जाकर वहां के शिक्षकों से बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सामने आने वाली कठिनाईयां व सहूलियत दोनो पर ही चर्चा की। 

सर्वे टीम की ओर से शहर के कुछ स्कूलों में जाकर वहां के शिक्षकों और छात्रों से भी बातचीत कर सर्वे में शामिल किया है। एडी बेसिक राजेश वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार का आईआईटी के साथ एक एमओयू हुआ है। उसी एमओयू के तहत विशेषज्ञों ने डायट नर्वल और शहर के कुछ स्कूलों में जाकर कार्य किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मनोज यादव के भाई और साथी पर इतने रुपये का इनाम घोषित...इस मामले में दोनों आरोपी चल रहे फरार