शाहजहांपुर: बिजली कर्मचारियों पर फूटा गुस्सा, किया जमौर उपकेंद्र का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, उपभोक्ताओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

कांट, अमृत विचार। दो बिजली कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष तैयब खां के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमौर बिजली घर का घेराव कर लिया। सपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए आरोपी बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओ हीरालाल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जमौर फीडर के अर्न्तगत ग्राम अख्तियार नगर उर्फ इकनौरा में दो बिजली कर्मचारी बिजली चेकिंग के नाम पर लगातार ग्रामवासियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कुछ ग्रामवासियों के बकाया बिजली के बिल के नाम पर उनके कनेक्शन काटकर अवैध वसूली करते हैं। यदि कोई ग्रामवासी अपना बिजली का बिल ठीक कराना चाहता है, तो यह लोग परेशान करते हैं और कार्यालय के चक्कर लगवाते रहते हैं। ग्रामवासियों के अधिकतर मीटरों में बहुत अधिक बिल आता है। ग्रामवासियों के मीटर में तकनीकी खराबी के कारण डिमांड अधिक हो जाती है, जिसकी शिकायत करने पर भी उसका कोई भी समाधान इन लोगों द्वारा नही किया जाता है। आरोप लगाया कि यह लोग गांव में जाकर बिजली चेकिंग के नाम पर ग्रामवासियों पर बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा लिखवाने की धमकी देते हैं तथा सुविधा शुल्क वसूल करते हैं। यदि गांव में बिजली से संबंधित कोई समस्या हो तो भी यह उस पर ध्यान नही देते हैं और यदि किसी ग्रामवासी द्वारा इस बात की शिकायत की जाती है तो यह उसे धमकी देते हैं कि चलो तुम्हारी लाइट की चेकिंग करने चल रहे हैं और उसका उत्पीड़न करते हैं। यदि कोई भी ग्रामवासी इन्हे फोन करता है तो यह दोनों ही लोग उसका फोन नही उठाते हैं और न ही किसी भी प्रकार की समस्या को सुनते हैं और न ही किसी समस्या का निस्तारण करते हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान तैसुब गाजी, राम अवतार वर्मा, नदीम, अकरम, प्रेमपाल, जागन राठौर, जुल्फिकार, शादाब, फरान आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गया लुटेरा

संबंधित समाचार