Sambhal Violence: आज संभल जाएंगे अजय राय, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के साथ हिंसा प्रभावित संभल जाने वाले कांग्रेसी नेताओं के आवास और लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया हैं।

अजय राय ने सोमवार को मीडिया से बताया, “हमने दो दिसंबर को संभल जाने का निर्णय किया था। जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक 30 नवंबर तक हटाई जानी थी। अब उन्होंने अचानक यह रोक 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सरकार स्पष्ट रूप से अपनी खामियां छिपाना चाहती है।” 

cats

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रात बिताने वाले राय ने कहा, “यदि हमें रोका गया तो हम गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं।”

अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के हो रहे सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सर्वेक्षण उस याचिका से जुड़ा है जिसमें दावा किया गया है कि इस मस्जिद के स्थान पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। 

यह भी पढ़ें:-Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

संबंधित समाचार