'2025 में आखिरी बार मिलेंगे...', विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से किया किनारा, शेयर किया पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी ने कुछ समय के लिए अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने के सोमवार को संकेत दिए और कहा कि अब पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर लौटने का समय आ गया है। मैसी की आखिरी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

‘12 वीं फेल’ तथा ‘सेक्टर 26’ जैसी फिल्मों के जरिये अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मैसी (37) ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर लिखा,  मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हालांकि जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि एक पति, एक पिता और एक बेटे के तौर पर जिम्मेदारी संभालने और घर वापस लौटने का समय आ गया है। मैसी की पत्नी एवं अभिनेत्री शीतल ठाकुर है। दंपति फरवरी में बेटे के माता पिता बने थे। 

https://www.instagram.com/p/DDDPEs0zd9s/

अभिनेता ने कहा, '2025 में आखिरी बार मिलेंगे...जब तक (वापसी के लिए) समय उचित न लगे। आखिरी दो फिल्में और कई वर्षों की यादें। एक बार फिर शुक्रिया... हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : हरभजन सिंह-गीता बसरा ने फिटनेस पर साझा किए विचार, बोले- Kiran Dembla की कहानी अविश्वसनीय रूप से प्रेरक है 

संबंधित समाचार