Kannauj: अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्वीट, लिखा- इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही भाजपा...सपा सरकार में की थी वर्ल्ड क्लास प्लानिंग

Kannauj: अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्वीट, लिखा- इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही भाजपा...सपा सरकार में की थी वर्ल्ड क्लास प्लानिंग

कन्नौज, अमृत विचार। ठठिया क्षेत्र में इत्र पार्क को लेकर वर्तमान में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आई है। तीन दिन पहले जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर उद्यमियों से यहां काम प्रारंभ करने का आह्वान किया था। इसके बाद रविवार को उद्यमियों व विभागीय लोगों के साथ कार्यशाला का आयोजन कराया। इसी बीच सपा सुप्रीमो व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने एक्स पर तंज कस दिया है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर की टिप्पणी में भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कहा है कि ‘हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी, जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालों का सफलता से मुकाबला कर सके। भाजपा हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है।’ कहा है कि ‘कन्नौज के इत्र पार्क को सच में साकार करने के लिए ठोस काम होगा या दिखावटी खानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूं ही खींचेगी।’ 

यहां बताते चलें कि ठठिया क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे सपा सरकार में इत्र पार्क की नींव रखी गई थी। वर्तमान में यूपीसीडा के माध्यम से इसे विकसित करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। बाउंड्रीवाल के निर्माण के साथ मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जा रहीं हैं। अब तक 33 भूखंडों का आवंटन भी किया जा चुका है। बचे हुए प्लाटों का आवंटन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। 

इन प्लाटों पर उद्यम स्थापित करने को लेकर रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल की मौजूदगी में यूपी सीडा की तरफ से उद्यमियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसें उनकी तरफ से और जरूरतों के साथ ही समस्याओं पर चर्चा की गई थी। कार्यशाला के अगले ही दिन अखिलेश ने एक्स पर ट्वीट किया। इसमें भाजपा सरकार पर हमला बोला। सवाल उठाया कि दिखावटी खानापूर्ति होगी या सच में कोई ठोस काम भी होगा।

इस ट्वीट के सामने आने के बाद समर्थक और विरोधी, दोनों सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही तरह-तरह के कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। इसमें दो साल पहले शहर के इत्र कारोबारियों के यहां पड़ी डीजीएसटी रेड का भी जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में बनने जा रही डिजिटल लाइब्रेरी; छात्र करेंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम की पढ़ाई भी कर सकेंगे

 

ताजा समाचार

बदायूं: 'मैं अपनी खुशी से मर जाना चाहता हूं'...सुसाइड नोट लिखकर किराना व्यापारी ने लगा ली फांसी
Kanpur Dehat में आठ लोगों को डंपर ने रौंदा: एक की मौत, सात लोग गंभीर, शादी समारोह से घर लौट रहे थे सभी पीड़ित
Ayodhya News : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर चलाई गोली, दो गिरफ्तार
Kanpur Dehat में डंपर और कार की भिड़ंत: खड्ड में गिरे दोनों वाहन, नौ लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
रामपुर:  बेकाबू ऑटो पलटने से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
Maha Kumbh 2025: सिलेंडर में धमाके से मेला क्षेत्र में लगी आग से कई टेंट जले, जानिए क्या बोले अधिकारी, देखें घटना की तस्वीरें...