देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, बीजेपी कोर कमेटी से ग्रीन सिग्नल...कल शाम 5 बजे लेंगे शपथ

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, बीजेपी कोर कमेटी से ग्रीन सिग्नल...कल शाम 5 बजे लेंगे शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति के नेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फड़नवीस को आज यहां विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया। कहा जा रहा है कि वह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। 

महायुति में शामिल शिवसेना के नेता एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने पहले ही भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता से काम करने की घोषणा की है। भाजपा के पर्यवेक्षक के रूप में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने पार्टी के 132 विधायकों के सामने  फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे एवं कई अन्य विधायकों ने पूरे उत्साह से अनुमोदन किया।

रूपाणी ने विधायकों से पूछा कि यदि उनके मन में किसी और के नाम का प्रस्ताव है तो वे रखें लेकिन सभी विधायकों ने एकस्वर से फडणवीस  के नाम पर सहमति जतायी। इसके बाद फडणवीस काे नेता चुने जाने की घोषणा की गयी। नेता चुने जाने के बाद सीतारमण, रूपाणी, चंद्रकांत पाटिल, मुनगंटीवार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े आदि नेताओं ने फडणवीस  का अभिनंदन किया और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री होने की बधाई दी।

फडणवीस ने भी विनम्रता पूर्वक सबका आभार ज्ञापन किया। सूत्रों के अनुसार महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह गुरुवार को आजाद मैदान में होने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ शिवसेना एवं राकांपा से दो उप मुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से महायुति को 230 सीटें प्राप्त हुईं हैं जिनमें से भाजपा ने 132 सीटें जीती है, तो एकनाथ की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और अजीत पवार की राकांपा को 41 सीटें मिली हैं। इस तरह भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इस बार मुख्यमंत्री पद भाजपा को स्वाभाविक रूप से मिलना तय हुआ है।

ये भी पढ़ें- संभल जा रहे राहुल गांधी को गाजीपुर सीमा पर रोका गया, प्रियंका गांधी भी साथ मौजूद

ताजा समाचार

महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, तो अश्विन और हरिवंदर समेत चार खिलाड़यों को पद्मश्री, देखें लिस्ट
नोएडा: ‘फिटजी’ कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में संस्थान के मालिक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, Biometric Attendance नहीं हुआ मैच
हाईकोर्ट: किसी धर्म विशेष से जुड़ी राजनीतिक पार्टी का अपमान करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर नहीं
UP News: Exemplary Leadership Certificate से DGP प्रशांत कुमार को चुनाव आयोग ने किया सम्मानित
बदायूं : पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तलाशा लूटा हुआ ट्रक