Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज करने के बाद आज पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शहर में आएंगे और विधायक नसीम सोलंकी से मुलाकात करेंगे। वे आज शहर में एक शादी समारोह में सम्मिलित होंगे। उनके आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। 

बता दें, कि अखिलेश यादव दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब आएंगे और दामोदर नगर स्थित केसरी मंगलम लॉन में आयोजित पूर्व सांसद राजाराम पाल के बहू और बेटे को आशीर्वाद देंगे। वहीं दोपहर 1.20 बजे बर्रा के 31 एमआईजी सेक्टर स्थित पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में नरेंद्र पाल सिंह मनु के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल, पुलिस कर्मियों ने फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, अस्पताल में कराया भर्ती

 

संबंधित समाचार