Naga-Sobhita Wedding : गोल्डन साड़ी पहन सोने से लदीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे नागा चैतन्य...हैदराबाद में लिए 7 फेरे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। हैदराबाद में अक्किनेनी परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य ने शोभिता के शादी की। दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है। शोभिता ने अपनी शादी में गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं, नागा चैतन्य सफेद और ऑरेंज धोती कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे।

1

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन शादी की तस्वीरें शेयर करते हुये लिखा,'शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।

2

नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी वर्ष 2017 में समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। लेकिन समांथा और नागा चैतन्य की ये शादी चल नहीं पाई थी, वर्ष 2021 में ही उनका तलाक हो गया। नागा चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे थे। इस वर्ष अगस्त में दोनों ने सगाई की थी। 

Raata sthaapana and Mangalasnaanam

शादी से पहले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं। पीले रंग की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी के गहने पहन शोभिता अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं।

Raata sthaapana and Mangalasnaanam (1)

ये भी पढे़ं : सनी देओल की फिल्म 'जाट' का टीजर 12,500 स्क्रीन पर प्रीमियर के लिए तैयार! दर्शकों को मिलेगा रोमांचक सरप्राइज

 

 

संबंधित समाचार