लखीमपुर खीरी: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत, चालक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंगाही, अमृत विचार। कस्बे में निघासन मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
    
हादसा थाना से कुछ दूरी पर स्थित ठाकुर दिनेश सिंह के पेट्रोल पंप के पास हुआ। थाना क्षेत्र के गांव सूरतनगर निवासी आशिक अली (58) रोजमर्रा का सामान लेने के लिए साइकिल से सिंगाही आ रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार निकले सिंगाही के वार्ड संख्या तीन निवासी मनोज दिवाकर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी निघासन भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से बाइक कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: थाने में बुजुर्ग के साथ हुई थी मारपीट, अब फंदे से लटका मिला शव

संबंधित समाचार